गाजीपुर। पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर से उच्च न्यायालय के जज के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस धर दबोचा। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी गाज़ीपुर राम बदन सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर तौसीफुल खान के मोबाइल पर कुछ दिनों से रहमतुल्लाह खां नामक व्यक्ति द्वारा ₹130000 की मांग की जा रही थी। रहमतुल्लाह खान द्वारा फर्जी तरीके से शिकायत ईमेल आईडी के जरिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के नाम से की गई थी और निस्तारण के नाम पर ₹130000 बार-बार मांगे जा रहे थे। पुलिस द्वारा जालसाज को दबोचने के लिए कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लंका बस स्टैंड के पास पैसे देने के लिए बुलाया गया। आरोपी जैसे ही कार द्वारा वहां पहुंचा उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त रहमतुल्लाह खां ने बताया कि मैं फर्जी आईडी बनाकर फर्जी नंबर लेकर उच्चाधिकारियों को मेल करके नौकरी करने वाले लोगों को नौकरी जाने का भय दिखाकर पैसे वसूलता था तथा जो लोग पैसे नहीं देते थे उनके खिलाफ लगातार उच्चाधिकारियों को मेल व शिकायत भेजता रहता था। इससे पूर्व भी मैं दिल्ली में, लखनऊ में, अयोध्या में इसी प्रकार के मामलों में जेल जा चुका हूं।