जखनियां। आज अमर बलिदानी महाबीर चक्र विजेता शहीद राम उग्रह पांडेय जी का 50वां शहादत दिवस जखनियां रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित प्रतिमा कि साफ सफाई, माल्यार्पण कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा महावीर चक्र विजेता शहीद शहीद राम उग्रह पांडेय ने भारत पाक 1971 के युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए अकेले दम पर पाकिस्तान के कई बंकर को ध्वस्त करते हुए भारत का झंडा बुलंद किया था।भारतीय सेना को चारों तरफ से घिरे होने के बावजूद भी पाकिस्तानी सेना को रौंदते हुए देश के मान, सम्मान, स्वाभिमान ऊंचा करने के लिए खुद कंधे पर लांचर लेकर लगातार दागते हुए दुश्मन के सारे बंकरो को ध्वस्त कर खुद शहीद हो गए और भारत के झंडे को ऊंचा रखा। युद्ध में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले शहीद राम उग्रह पांडेय को मरणोपरांत सेना के सर्वोच्च दूसरे सम्मान महावीर चक्र विजेता से 26 जनवरी 1972 को तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरी द्वारा दिल्ली गणतंत्र दिवस की परेड में शहीद की पत्नी श्यामा देवी को महावीर चक्र प्रदान किया गया। वर्मा ने कहा आज हमारा देश ऐसे ही वीर शहीद अमर जवानों के कारण सुरक्षित है। हमारे जवान जब सीमा पर दिन-रात जगते तब कही हम देशवासी अपने घरों में सुरक्षित सोते हैं। हम सभी को अपनी सेना का सम्मान करना चाहिए। उक्त अवसर पर जखनियां कोतवाल शिवप्रताप वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र रॉय, ग्रामप्रधान झुंना सिंह, भूतपूर्व सैनिक धीरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, प्रशांत सिंह, धर्मवीर भारद्वाज, विनोद गिरी, वीरेंद्र पांडेय, राजदीपक सिंह, वायुनन्दन पांडेय, धर्मेंद्र कुशवाहा, मनोज राजभर ने शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया। उक्त अवसर पर प्रमुख पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही।