अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।गोरखपुर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किए गए सेल्फी भी सरकारी स्कूल अभियान की चर्चा जोरों पर है. इसी संदर्भ में गोरखपुर में आप जिलाध्यक्ष वैभव कुमार जायसवाल द्वारा बदहाल और जर्जर सरकारी स्कूलों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई. गोरखपुर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद भी है. उनके निवास के 5 किलोमीटर के अंदर आने वाले समस्त सरकारी स्कूलों की तस्वीरें खींच कर उनकी प्रदर्शनी लगाई गई और जनता को सरकारी स्कूलों की अवस्था से अवगत कराया गया।
विजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में 25577 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार ने शिक्षा के गिरते स्तर पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए हैं. वही पत्रकारों से वार्ता के दौरान वैभव कुमार जायसवाल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में अच्छी शिक्षा प्राप्त करना छात्र छात्राओं के लिए मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधार कर उसको उच्च कोटि का शैक्षिक केंद्र बनाने के बजाय भाजपा सरकार ने उन्हें बंद कर दिया है. आज खुद मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद का यह हाल है तो आप अनुमान लगा सकते हैं कि पूरे प्रदेश में सरकारी स्कूलों की स्थिति कैसी होगी. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी द्वारा यह प्रदर्शनी लगाकर जनता को बताया जा रहा है कि खुद मुख्यमंत्री के क्षेत्र में उनके निवास के 5 किलोमीटर के अंदर आने वाले सारे सरकारी स्कूल जर्जर और बदहाल अवस्था में है जिस पर मुख्यमंत्री जी कोई सार्थक कदम नहीं उठा रहे हैं तो प्रदेश भर में किस प्रकार लापरवाही बरती जा रही है।