गोरखपुर।स्थानीय कस्बे में चल रहे श्री गणेश पूजा के छठवें दिन गजानन महाराज को 501 किलो लड्डू का भोग उनके चरणों मे अर्पित किया गया।मिली जानकारी के अनुसार बिगत 16 वर्षो से भटहट में गणेश पूजा का आयोजन हो रहा हैं। लड्डू भोग कार्यक्रम में व्यापार मण्ड़ल अध्यक्ष पूर्व प्रधान सुनील मोदनवाल ने आयोजक कमेटी के युवाओं का उत्साह को बढ़ाते हुए कहा कि हर सम्भव मदद करने के लिए मैं तैयार रहूंगा।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अमर कसौधन, भावी प्रधान प्रत्याशी सचिन मोदनवाल उर्फ रामु मोदनवाल, रमेश अग्रहरि, अजय मद्वेषीया, राजकुमार जायसवाल, मनीष विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, अजय कसौधन, नेमचंद मोदनवाल, लालू बर्मा,नन्हेंलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।