परतावल। ब्लाक के ग्राम सभा रामपुर चकिया में परफार्मेंस ग्रांट के तहत कराए गए निर्माण कार्यों की छ: माह में ही पोल खुलने लगी है। कार्य की गुणवत्ता को लेकर लापरवाही से लगभग 30 लाख की लागत बनी सीसी सड़क और नाली टूटने लगी है।
गांव के भुल्लन, अमेरिका, रामसुरत, धर्मी देवी आदि ने बताया कि गांव में छ: माह पहले 30 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क बनाई गई। वहीं, उसके बगल में नाली बनाई गई है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब होने से सड़क जगह-जगह टूटकर बिखर गई है। नाली में टूट कर गिर गई है। गांव में विकास कार्यों में भारी अनियमितता हो रही है। यहां निर्माण कार्यों में जमकर मानक की धज्जिया उड़ाईं गईं हैं। गांव वालों ने सड़क और नाली निर्माण कराने वाले ठेकेदारों की शिकायत जिलाधिकारी से की है। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।