विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सुलतानपुर। फैजाबाद कोर्ट परिसर में सात साल पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू और उनके समर्थकों पर हुई फायरिंग और बम से जानलेवा हमले के मामले में फैजाबाद एडीजे कोर्ट के जज असद हाशमी ने प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री विनोद सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला यादव को तलब किया है।
एडीजे कोर्ट ने घटना में चोटिल वादी ब्लाक प्रमुख सिंह समेत चार लोगों की गवाही के आधार पर उन्हें तलब करने का आदेश दिया है।
वादी मुकदमा यशभद्र सिंह मोनू ने कोर्ट के समक्ष विवेचक पर दबाव में अभियुक्तगण कमला यादव व पूर्व मंत्री विनोद सिंह का नाम विवेचना के दौरान मुकदमे से बाहर किये जाने का आरोप लगाया। सीआरपीसी की धारा 319 के तहत पेश अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने तलबी का पर्याप्त साक्ष्य होने के आधार पर दोनों आरोपियों को 15 दिसम्बर को हाजिर होने के लिए समन जारी करने का आदेश दिया है।
सात साल पहले 09 जुलाई 2014 को एक मुकदमे में फैजाबाद कोर्ट में पेशी पर पंहुचे धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू और उनके समर्थकों पर दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में फायरिंग और बम से हमला करने का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है।