गोरखपुर/देवरिया/पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला गोरखपुर एयरपोर्ट के अंदर घुसते ही बेकाबू हो गए थे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश यादव के एयरपोर्ट में दाखिल होने के बाद जबरन एयरपोर्ट परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे सपाइयों को पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग गोरखपुर एयरपोर्ट पर अंदर जाने को लेकर पुलिस से सपाइयों ने की धक्का-मुक्की बेकाबू सपाइयों को पुलिस ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ आप को बता दे सपा मुखिया अखिलेश यादव आज देवरिया के फतेहपुर गांव पहुंचे। दोनों परिवार के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश यादव ने देवरिया कांड के मृतकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लेड़हा में हुई निर्मम हत्या में अपने निर्धारित कार्यक्रम में समय से एक घंटा विलंब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सबसे पहले देवेश यादव के घर लेड़हा पहुचे जहा घटना का स्थल का निरीक्षण किया लेकिन दुबे के परिवार का कोई परिजन उपस्थित नहीं था
तत्पश्चात अखिलेश यादव अभय टोला में प्रेम यादव के घर पहुंचे जहां अखिलेश यादव प्रेम यादव के घर पहुंच कर प्रेम यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की उसके उपरांत प्रेम यादव के परिजन से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि परिवार को न्याय मिलेगा हम सब आपके लिए खड़े हैं
अखिलेश यादव परिजन में लगभग 50 मिनट का समय दिया तत्पश्चात पत्रकार वार्ता में कहा कि यह घटना जिला नहीं पूरे प्रदेश में निदंनीय है सरकार जात-पात बताकर कार्य कर रही है हत्या दोनों तरफ से हुई है परंतु जाति वाली पार्टी एक तरफ शोक व्यक्त कर एक तरफा कार्यावाही कर रही है यहां का प्रशासन गैर जिम्मेदार है जिसका उदाहरण सरकार द्वारा अधिकारी कर्मचारी पर की गई कार्यवाही बता रही है जीरो टासलेस की बात करने वाली सरकार यह घटना कैसे हुई है इस पर जांच नहीं कर रही है वह एक तरफा कार्रवाई कर रही है पहले साजिस के तहत प्रेम को बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई
उन्न्होने कहा कि बुलडोजर लोकतंत्र का हिस्सा नहीं है उसके लिए न्यायपालिका है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज देवरिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा “मैं मानता हूं डीएम ने जो बात कही कि रिटेलिएशन में घटना हुई। प्रेम यादव की जान नहीं जाती तो किसी की जान नहीं जाती। आखिरकार सरकार क्यों इस बात को छुपाना चाहती है।
देवरिया हत्याकांड में प्रेम यादव के मकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर
देवरिया हत्याकांड में होने वाली कार्रवाई पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को भी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद प्रेम यादव के मकान पर होने वाली बुलडोजर कार्रवाई फिलहाल अब नहीं की जाएगी। यह फैसला जस्टिस चंद्रकेश राय की अदालत ने सोमवार को दिया है।