कठूमर। दिनेश लेखी। पंचायत समिति परिसर में बुधवार को एसडीएम रामकिशोर मीणा की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय फॉलोअप शिविर प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित हुआ।
शिविर में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने विभागों की योजनाओं के बारे में आमजन को बताया तथा मौके पर लाभार्थियों के प्रमाण पत्र भी बनाए गए।
इधर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान संगम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, पेयजल विभाग के मुद्दे छाए रहे। सभी विभागों ने अपनी अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा पिछली बैठक संबंधित प्रस्तावों के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
इस मौके परअवधेश बैरवा उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग राजस्थान सरकार , प्रधान संगम चौधरी ,उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा,विकास अधिकारी योगेश सैनी,उप प्रधान विश्वेंद्र सिंह,अतिरिक्त विकास अधिकारी योगेश कुमार टांक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुशवाहा, तहसीलदार हनीफ खान, सरपंच मानसिंह, अनिता, राकेश मीणा,महेश यादव सहित अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।