गोरखपुर। विधानसभा 2022 चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव व एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट (डीएसपी) जे सेनापति के नेतृत्व में कैन्ट सर्किल अंतर्गत किया फ्लैग मार्च आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास। 3 मार्च को गोरखपुर में पढ़ने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने गोरखपुर जनपद में तीन कंपनी एसएसबी के जवानों को उत्तरी दक्षिणी नगर सर्किल के क्षेत्रों में एक एक कंपनी को भेजा गया है जो एसएसबी के जवान जिला पुलिस की मदद से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाने का कार्य करेंगे क्षेत्राधिकारी कैंट व एसएसबी डीएसपी (असिस्टेंट कमांडेंट) जे सेनापति के नेतृत्व में संयुक्त टीमें नौका विहार पैडलेगंज छात्र संघ चौराहा विश्वविद्यालय चौक बस स्टेशन रेलवे स्टेशन यातायात चौराहा काली मंदिर कचहरी चौक शास्त्री चौक मिरिंडा पेट्रोल पंप अमर उजाला चौक होते हुए रामगढ़ ताल चौक तक फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए क्षेत्राधिकारी कैंट श्याम देव ने बताया कि एसएसबी व जिला पुलिस की संयुक्त टीम आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया कि आप निडर निर्भीक होकर 3 मार्च को बिना किसी रोक-टोक या भेदभाव के अपने योग्य मनपसंद उम्मीदवार को जिताने के लिए अपने अपने मतदान केंद्रों पर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है किसी को किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है अगर कोई दबाव बनाने की कोशिश करता है तो तत्काल अवगत कराएं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील और कमजोर वर्ग के इलाके में पुलिस द्वारा लगातार विनने विनने क्षेत्रों में प्रतिदिन फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाएगी ताकि लोग शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस आपराधिक तत्वों पर नजर बनाई हुई है। ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों की पहचान कर उसे हर हाल में जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।