आइसिस हॉस्पिटल समेत कई हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर महाबली सिंह और डॉक्टर ज्योति सिंह के प्रयास और प्रेरणा से वसई विरार वालो के लिए स्वास्थ्य संबंधी एक नई सौगात मिली है,जहा पहले लोगो को बहुत से परेशानियों का सामना और पैसे खर्च करके मुंबई जाना पड़ता था कैंसर से संबंधित जांचों के लिए वही अब क्यूरी(Qurie) कैंसर डायग्नोस्टिक सेंटर महिंद्रा शोरूम के बगल में शोरूम नंबर 2,वालिव फाटा,सातिवाली रोड,वसई ईस्ट में खुल गया है,अब वसई विरार के सभी लोग इसका लाभ ले सकेंगे इस डायग्नोस्टिक सेंटर पर बहुत ही उचित मूल्यों पर जनहित को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी,डॉक्टर महाबली और डॉक्टर ज्योति यद्यपि कई हॉस्पिटल के मालिक है परंतु उनकी पहली प्राथमिकता है की कैसे भी वसई विरार की जनता को अधिक अधिक से अधिक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराना,पहले लोग मुंबई जाने को मजबूर थे कैंसर से संबंधित जांचों के लिए परंतु अब ये डॉक्टर दंपत्ति के प्रयासों से सब लोग वसई विरार में ही करा सकेंगे जिससे उनको मुंबई तक की यात्रा करने के कष्ट से बच सकेंगे,ये एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है,आप को बताते चले कि डाॅक्टर ज्योति डॉक्टर महाबली सिंह वसई विरार शहर में रहने वाले लोगों का बहुत विशेष ध्यान रखते हैं यही कारण है सबसे ज्यादा लोकप्रिय है कोई भी मरीज अपना दुख दर्द सुनाता है तो बहुत रहम दिल होने के कारण उसकी हरसंभव मदद भी करते है,सहज सरल मृदु भाषी होने के कारण लोगो में काफी लोकप्रिय हो गए हैं और डॉक्टर ज्योति के सानिध्य में ही यह कैंसर जांच सेंटर खुला है इसमें डॉक्टर ज्योति महाबली सिंह का बहुत प्रयास है । यह मशीन बिल्कुल आधुनिक काल की है अब लोगो को इसका फायदा निकट होने के कारण सहज सरल हो जाएगा इस सराहनीय कार्य के लिऐ डॉक्टर ज्योति महाबली सिंह को बहुत बहुत धन्यवाद और इस से संबंधित सभी डॉक्टर और कर्मचारियों को बहुत बधाई इस मशीन के उपलक्ष में तीन दिवसीय पूजा बहुत उच्च कोटि के विद्वानों द्वारा कराए जा रहे हैं दिनाक 16। ,17,18 तक पूजा कार्य चला समस्त मानव।इस अवसर पर पहुंचने वाले लोगों का सभी डॉक्टर और कर्मचारियों ने सबका आभार व्यक्त किया