मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर। मछलीशहर तहसील के तिलोरा गांव स्थित सरकारी सस्ते-गल्ले की दुकान के कोटेदार के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उक्त गांव के कोटेदार लालजी यादव पर गांव के कार्डधारकों ने राशन वितरण में अनियमितता करने, मशीन पर अंगूठा लगवाकर लौटा देने व राशन डकार जाने का आरोप लगाया था।
पूर्ति निरीक्षक अमिता द्विवेदी ने छापेमारी कर दुकान की जांच की। 10.20 क्विटल गेहूं स्टाक से कम व चावल, तेल, नमक, चना स्टाक से अधिक मिला। उन्होंने रिपोर्ट डीएम मनीष कुमार वर्मा को सौंपी। डीएम के निर्देश पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। इस कार्रवाई से कोटेदारों में खलबली मच गई है।