मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
मुरादपुर जौनपुर जनपद के विकासखंड बदलापुर के अंतर्गत ग्राम सभा मुरादपुर कोटिला जिला जौनपुर में बायर क्राफ्ट साइंस द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया आसपास के 250 से 300 की जनसंख्या में उन्नतशील किसान सम्मिलित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ बायर क्रॉप साइंस के उच्च अधिकारियों व कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा धान की सीधी बुवाई के आर्थिक एवं विभिन्न बिंदुओं की जानकारी के साथ किया गया । बायर क्राफ्ट साइंस के अधिकारी एमडीए नीरज सिंह ने बार डायरेक्ट एकड़ पैकेज के बारे में विस्तार रूप से बताया कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सुरेश कनौजिया ने धान की सीधी बुवाई के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया उन्होंने बताया कि बदलते हुए वातावरण की परिस्थितियों के साथ ही समय एवं कृषि श्रमिकों की अनुपलब्धता होती है इस स्थिति में हम धान की सीधी बुवाई की तकनीक को लेकर आगे बढ़ सकते हैं किसनो को धान की सीधी बुवाई में खरपतवार एवं उर्वरक प्रबंधन के बारे में जानकारी दी तथा बायर के डायरेक्टर एकड़ पैकेज के बारे में किस को विस्तार रूप से बताया कि बायर के डायरेक्टर एकड़ पैकेज में 9 किलो उन्नतशील धान बीज और खरपतवार नाशक में पेंडिमथिन, काउंसिल एक्टिव और एडोर को सम्मिलित किया गया है जिसमें खरपतवार प्रबंधन अच्छे से हो जाता है बायर के विकास कुमार दुबे एवं विवेक यादव ने उच्च अधिकारियों के सहयोग से किसानों को सीधी बुवाई किए गए खेत का प्रत्यक्ष भ्रमण कराया और सीधी बुवाई के बारे में अपना सफलतम अनुभव साझा किया साथ ही प्रगतिशील किसान सुनील कुमार पाल द्वारा सीधी बुवाई को लेकर उनके अनुभव किसानों के बीच साझा करवाया गया जिसमें उन्होंने सीधी बुवाई के लाभ को समस्त किसानों को बताया तथा विभिन्न प्रगतिशील किसान अरविंद सिंह, विमल विश्वकर्मा, प्रेम सागर यादव आदि किसान मौजूद रहे बायर के स्टाफ विवेक यादव एवं विकास सिंह उपस्थित रहे यह संगोष्ठी जो कि किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी रही और बहुत से किसन कम लागत, कम समय और काम श्रम के कारण आने वाले वर्षों में डायरेक्ट एकड़ में जुड़ने का प्रस्ताव रखा और किसानों के बीच में प्रत्यक्ष प्रदर्शन एवं संगोष्ठी द्वारा एक सफल आयोजन को समापन किया गया।