गोरखपुर । देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। आज गोरखनाथ मंदिर से महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस कर्मियों के बच्चों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया। एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह और सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह के नेतृत्व में मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ गोरखनाथ मंदिर से शुरू होकर एमपी पॉलिटेक्निक होते हुए पुनः गोरखनाथ मंदिर आकर समाप्त हुई। दौड़ में विजेता 5 महिला पुलिस कर्मियों और 5 पुलिसकर्मियों के बच्चों को एसपी ट्रैफिक ने पुरस्कृत किया।
मीडिया से बात करते हुए एसपी ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है हर किसी के दिल में देश प्रेम की भावना को जागृत करने के लिए यह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है । युवा पीढ़ी के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने और उन वीर सपूतों को याद किया जा रहा है जिनके बलिदान की वजह से आज हमें आजादी मिली है । जिसमें महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस कर्मियों के परिवार के बच्चों ने भाग लिया। विजेता पुलिसकर्मियों व बच्चों को पुरस्कृत किया गया।