प्रथम संस्था द्वारा जनपद बहराइच के 5 ब्लॉक के100, प्रवासी, विधवा,विकलांग, बाढ़ पीड़ित व आर्थिक रूप से विक्षिप्त परिवारों को व्यवसाय हेतु शैक्षिक सहायता सामग्री गुमटी ,ठेला सिलाई मशीन व ठेलिया आदि का वितरण कर ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित उपरोक्त कार्यक्रम स्नेह उत्सव पैलेस बहराइच में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बहराइच उप अधीक्षक राजीव कुमार सिसोदिया द्वारा किया गया साथ ही सभी परिवारिक शैक्षिक सहायता प्राप्त लोगों का आवाहन किया कि इस व्यवसाय से अपनी आर्थिक व बच्चों के शैक्षिक स्थिति सुधारने का पूरा प्रयास करें।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के असिस्टेंट डायरेक्टर स्नेहा शिरगांवकर ने किया तथा व्यवसायिक सहायता देने हेतु बुलाए गए सभी अभिभावकों का स्वागत किया।
संस्था के निदेशक किशोर भंवरे ने सभी सहायता प्राप्त लोगों को इसे बढ़ाने व इससे होने वाली आमदनी से अपने सभी बच्चों को शिक्षित करने व बाल श्रम से बचाए रखने को समझाया साथ ही जानकारी दिया कि पिछले मार्च माह से नवंबर माह तक कुल 300 परिवारों को मदद मिल चुकी है।
आज के कार्यक्रम में कुल 100 परिवार को परिवार शैक्षिक सहायता कार्यक्रम के तहत मदद की गई जिसमें 50 लोगों को गुमटी व परचून का सामान, 25 लोगों को ठेला व सब्जी, 9 लोगों को ठेलिया व सब्जी,16 लोगों को सिलाई मशीन देकर संस्था द्वारा मदद की गई संस्था द्वारा।
बहराइच जनपद के ब्लॉक रिसिया के ग्राम पंचायत भैसाही, मझौवा,मुजेहना, बभनी सईदा के ग्राम प्रधान रामाधार, त्रिभुवन यादव व हसीब अंसारी तथा ब्लाक हुजूरपुर के ग्राम पंचायत खानपुर के प्रधान अंग्रेज सिंह ब्लाक महसी फखरपुर के ग्राम पंचायत गंगा पुरवा, मेथथुरा गदामार, रमवापुर खुर्द,टेडवा महंत के सुंदरलाल बाजपेई, रणविजय सिंह, बड़े ठाकुर उपाध्याय व प्रवेश वर्मा ब्लाक शिवपुर के ग्राम पंचायत मो व देवी शरण बर्मा ब्लॉक चितौरा के ग्राम पंचायत खलीलपुर, उनिसा व गोविंदा पुर के प्रधान रणजीत दास, पारसनाथ वर्मा, व कमलेश कुमार को बहराइच पुलिस अधीक्षक और संस्था के निदेशक द्वारा बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरानcwcके सदस्यTRP नया सवेराActionAld से विजय शुक्ला चाइल्ड लाइन कोलैब से मनीष और अर्चना प्रथम संस्था से प्रोग्राम समन्वयक अमांडा, प्रथम चाइल्डलाइन नोडल से अश्विनी सिंह शिव नाथ मिश्रा, राकेश चौबे, पवन, गोपी, रेखा व तमाम ग्राम वासी उपस्थित रहे
अश्विनी सिंह प्रथम संस्था मोबाइल नंबर09919383839
तहसील संवाददाता पयागपुर जनपद बहराइच से पंकज कुमार की खास रिपोर्ट बने रहे हमारे साथ देखते रहे पूर्वांचल योग