महराजगंज नगर पंचायत परतावल में वृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर पंचायत की टीम ने इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के साथ अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया । अभियान के दौरान कई बार दुकानदारों व टीम के कर्मचारियों के बीच तीखीं नोकझोंक हुई,लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी से अभियान शांति पूर्ण तरीके से चला। इस दौरान सड़क की पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटवाया गया।
वृहस्पतिवार को परतावल चौराहे से लेकर पनियरा मार्ग पर नहर तक सड़क के दोनों तरफ के अतिक्रमण को हटवाया गया। बुलडोजर के साथ चल रहे नायब तहसीलदार व नगर पंचायत के कर्मचारियों व पुलिस के जवानों ने सड़क किनारे किए गये अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान ठेला कारोबारियों में खलबली मच गई। नाली के ऊपर रखे सामानों को भी हटवाया गया। इस दौरान जो दुकानदार पटरियाें पर काबिज थे उनके अतिक्रमण को हटवाया गया।
अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने बताया कि शासन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में रोड़ से अतिक्रमण हटवाया गया है। इस दौरान थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह,चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उप निरीक्षक साक्षी सिंह, नगर कर्मचारी शिवम द्विवेदी देवराज सिंह मौजूद रहे।