पनियरा 12 नवंबर। खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने यहां के खिलाड़ियों को सम्मान मिल सके एवं स्थान मिल सके इसके लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है।
उक्त बातें पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने पनियरा ब्लॉक के अंतर्गत नेवास पोखर में “प्राथमिक विद्यालय” के मैदान में आयोजित “क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022” में बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर खेल का शुभारंभ करने के पश्चात अपने उद्धबोधन में कहीं।
विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बंदना किया एवं अथिति गण को बैज लगाकर उनका सम्मान किया। तत्पश्चात विधायक ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय लिया एवं उत्साह वर्धन किया, उपस्थित रहकर खेल का आनंद लेते हुए विधायक जी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। विधायक ने अपने संबोधन में बच्चियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। बच्चों को, नौजवानों को खेल में प्रतिभाग करते रहना चाहिए ताकि वह स्वस्थ रहें और उनका विकास भी होता रहे।
खेलेगा युवा बढ़ेगा युवा का नारा दिया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष पनियरा व ग्राम प्रधान रूपेश शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष व पनियरा नगर पंचायत चुनाव प्रभारी अंगद गुप्ता, एआरपी आशुतोष पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव, प्रतिनिधि ग्राम प्रधान शिवशंकर यादव, अध्यापक प्रमोद श्रीवास्तव, मंडल मंत्री अरविंद सिंह, महामंत्री नरसिंह, प्रतिनिधि नंदू दुबे, ब्रिजेश सिंह, मनोज यादव सहित हजारों की संख्या में भिड़ रही।