कठूमर । दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र में वुधवार को ग्राम पंचायत मंगोलाकी में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत शिविर सरपंच राजन्ती शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ।
ग्राम विकास अधिकारी लेखराज ने बताया कि शिविर मे आवासीय पट्टे,प्रधान मंत्री आवास योजना जन्म मृत्यु पंजीकरण बिजली विभाग कृषि विभाग राजस्व विभाग सहित कई विभागों की समस्याओं को समाधान किया गया। पात्र लाभार्थियों को मौके पर कृषि विभाग द्वारा 1 स्प्रे मशीन एवं 51पट्टे एवं प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति और 35 जाँब कार्ड , अन्य प्रमाण पत्र 26 मौके पर वितरित किये।
समाज कल्याण विभाग कठूमर के छात्रावास अधीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि कैंप के दौरान विभाग ने मौके पर ही विकलांग दीपक कुमार पुत्र नेत्रपाल निवासी मंगोलाकी को ट्राई साइकिल दी तथा एक महिला को पालनहार योजना के अंतर्गत स्वीकृति एवं 28 पेंशन स्वीकृत की गई।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा विकास अधिकारी समयसिंह मीणा तहसीलदार हनीफ खान, नायब तहसीलदार खेड़ली अतिरिक्त विकास अधिकारी योगेश टॉक, ग्राम विकास अधिकारी लेखराज एवं विकास ,तेज सिंह , छात्रावास अधीक्षक हरीश कुमार, रामेश्वर दयाल अध्यापक,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज भरद्वाज, कनिष्ठ सहायक हरीश झा सहित 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।