कठूमर। दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहरामपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत कैंप आयोजित किया गया।
बहरामपुरा ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि शिविर के दौरान आवासीय पट्टा ,प्रधान मंत्री आवास योजना, जन्म मृत्यु पंजीकरण, बिजली विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग सहित कई विभागों की समस्याओं को समाधान किया गया । शिविर में 22 विभागों ने अपने अपने विभाग से संबंधित कार्य किए।
इधर कनिष्ठ सहायक बताया कि बहरामपुरा ग्राम पंचायत शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी कठूमर विकास अधिकारी द्वारा 35 आवासीय पट्टे, 34 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तथा राजस्व खातों में शुद्धिकरण 175 में किया गया और ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास के तीन आवेदन स्वीकृत किए व 31 नए जॉब कार्ड मौके पर जारी किए।
पंचायत के निवासियों को मौके पर ही 35 पट्टे उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा, विकास अधिकारी समयसिंह मीना ने मौके पर ही लाभार्थियों को वितरित किए। जिन्हें पाकर लाभार्थी बेहद खुश नजर आए। ग्राम विकास अधिकारी सहित 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।