कठूमर। दिनेश लेखी। ग्राम पंचायत खेरली रेल में बड़डा पोखर के पास स्थित नट बस्ती में सरपंच प्रशांत सिंह के सतत प्रयासों के चलते आखिरकार शनिवार को वहां के बाशिंदों के प्रथम वैक्सीनेशन कराया गया ।और इस चरण में 25 लोगों को वैक्सीन लगवाई गई शेष के अगले चरण में लगवाई जायेगी।
उल्लेखनीय है कि नट बस्ती खेरली रेल में बडड़ा पोखर के पास नट जाति के कई घुमंतु परिवार रहते हैं। और ये परिवार पूरी तरह से अशिक्षित एवं निर्धन है ।और जगह-जगह घूम कर अपनी आजीविका कमाते हैं।
सरपंच प्रशांत सिंह ने बताया कि पूर्व में भी इनको वैक्सीनेशन करने के कई प्रयास किये गये, लेकिन जब भी स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी बस्ती में जाती तो ये लोग वहां से भाग जाते थे या फिर टीम को वहां से बैरंग लोटने पर मजबूर कर देते थे।
और शनिवार को भी ऐसा ही हुआ जेसे ही वैक्सीनेशन टीम मौके पर पहुंची ,ये लोग अपने घरों में जा दुबके और अपने घरो के दरवाजे बंद कर लिए।जब इनको समझाते समझाते दो घंटे हो गये तो अंत में मौके पर मौजूद खेरली रेल सरपंच प्रशांत सिंह ने सभी लोगों को सरकारी लाभो से वंचित करने की चेतावनी दी। तो बड़ी मुश्किल से यह लोग वैक्सीनेशन कराने को तैयार हुए । और मौके पर मौजूद सभी पच्चीस लोगो के वैक्सीन लगाई गई। मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार, समाजसेवी आतिन्द्रेय कुमार भी मौजूद थे। वैक्सीनेशन कार्य एएनएम मधु मंडावत और कोविड सहायक अरुण ने किया ।