- तीतरो नगर की पीएनबी शाखा का है मामला ।
तीतरो (सहारनपुर) तीतरो नगर मे पंजाब नेशनल बैंक मे रखी प्रिंटर मशीन बैंक कर्मचारियो की हठधर्मिता के चलते शोपीस बनी हुई है । जिस कारण ग्राहको को अपने बैंक की पास बुक पर एंट्री कराने के लिए पिछले दो महीने से बैंक के चक्कर लगाने पड रहे है ।
बताते चले कि तीतरो पीएनबी शाखा मे कार्यरत कर्मचारी अपनी मनमानी करने पर उतारू है । जहा बैंक कर्मचारी यह कहकर कि प्रिंटर मशीन खराब है जब मशीन ठीक हो जाएगी तो आकर एंट्री करके ले जाना कहकर पल्ला झाड रहे है । बैंक कर्मचारियो से जब पास बुक पर एंट्री करने के लिए कहा गया तो उनका कहना था कि हमे और भी काम है हम ऐसे ही तो नही बैठे । कमाल की बात यह है बैंक कर्मचारी पिछले दो महीने से ना तो खुद पास बुक पर एंट्री कर रहे है और ना ही प्रिंटर मशीन को ठीक कराने की जहमत उठा रहे है । जिस कारण ग्राहक अपनी पास बुक पर एंट्री कराने के लिए प्रतिदिन बैंक के चक्कर लगाने को मजबूर है ।
बता दे कि बैंक कर्मचारी जान बूझकर प्रिंटर मशीन को विद्युत सप्लाई तो देकर रखते है । लेकिन इस प्रिंटर मशीन को डाटा कनेक्शन से कनेक्ट नही करते । जिस कारण पास बुक पर कोई एंट्री नही हो पाती और ग्राहको को मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ता है ।
संवाददाता जीशान खान की रिपोर्ट