गाजीपुर:पर्यावरणविद् अरविन्द कुमार यादव ने साहित्यकार व ग्रीन केयर सोसायटी के संस्थापक और नमामि गंगे परियोजना भारत सरकार के मेरठ जिला संयोजक डा विजय पंडित का जनकपुर नेपाल में कमला नदी के किनारे पर आयोजित कमला नदी बचाओ अभियान के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नेपाल सरकार की शिक्षा,विज्ञान तथा प्रविधि मन्त्री माननीय बोधमाया यादव जी के द्वारा नेपाल और भारत में पर्यावरण संरक्षण व साहित्यिक सेवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाए दी।बता दें की नेपाल सरकार के राष्ट्रीय योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष तथा भारत में नेपाली राजदूत रहे डा.दुर्गेशमान सिंह प्रमुख अतिथि रहे।जनकपुर नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भारत व नेपाल के अनेक पर्यावरणविद् व सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच चिंतनशील कार्यक्रम में नमामि गंगे परियोजना के प्रतिनिधि के रूप में शिरक़त करते हुए अपने उद्दबोधन में कहा कि नेपाल की सभी नदियां उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश व बिहार के रास्ते बहते हुए गंगा नदी में मिल जाती हैं।नेपाल की सभी नदियां गंगा की सहायक नदियां हैं नमामि गंगे की पूर्ण सफलता के लिए भारत सरकार को चाहिए कि नमामि गंगे परियोजना में नेपाल की नदियों को भी शामिल किया जाएं।डा विजय पंडित ने अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर कहा कि प्रत्येक सम्मान हमें समाज और अपने सामाजिक दायित्वों के लिए और अधिक जिम्मेदार बनाता है।नमामि गंगे परियोजना,गंगा विचार मंच, ग्रीन केयर सोसायटी के सभी सदस्यों व अनेक साहित्यिक विभूतियों ने अवार्ड मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।