जौनपुर शुक्रवार की शाम आजमगढ़ के आई एम ए सभागार में जनपद आजमगढ़ के ख्याति उपलब्ध चिकित्सकों के एक रंगारंग कार्यक्रम में देश के राष्ट्रीय आई एम ए के अध्यक्ष एन एम सी के सदस्य प्रख्यात सर्जन डॉक्टर सचदानंद प्रसाद सिंह के कर कमलों द्वारा जनपद के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एच.डी. सिंह को उनके द्वारा पिछले 17 -18 सालों से किए जा रहे जागरूकता अभियान हृदय रोगों और मधुमेह एवं जीवन शैली के रोगों के लिए समाज के विभिन्न वर्गों को जागरूक करने के माध्यम रैली, निशुल्क चिकित्सा शिविर, मुफ्त पेसमेकर इंप्लांटेशन, एक साथ 5000 से 8000 लोगों का ब्लड शुगर करवाना एवं अखंड हार्ट दरबार जैसे आयोजन विभिन्न महानगरों से बड़े-बड़े चिकित्सकों को बुलाकर उनकी सेवा दिलवाना तथा जनपद में चिकित्सकों के लिए सेमिनार एवं वर्कशॉप करवाना इनके 17-18 सालों के अभियान के लिए नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग एंड डीक्यूसाईट सर्विसेस से नवाजा गया ! तथा इनकी उपलब्धियों को बताया गया! डॉक्टर सचदानंद प्रसाद सिंह जी ने डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह की उपलब्धियों पर बधाई दी और समाज में जागरूकता के साथ सस्ती दरों पर इलाज दिलवाने का आवाहन आई एम ए सदस्यों से किया ! डॉक्टरों को पत्रकार भाइयों को सहयोग देना एवं उनकी मदद करने की प्रेरणा सभी चिकित्सकों को दी !
आजमगढ़ के आई.एम.ए अध्यक्ष डॉ त्यागी, सेक्रेटरी डॉ अनूप सिंह, तथा पूर्व अध्यक्ष डॉ स्वाति सिंह तथा आजमगढ़ के तमाम चिकित्सक तथा अन्य शहरों वाराणसी, मऊ ,के चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र दिए सभा का आयोजन आई.एम.ए आजमगढ़ ने किया नेशनल आई.एम.ए प्रवक्ता दिनेश आनंद( इंडिया टुडे) एवं अजीत राय के समन्वय से किया गया !