जौनपुर डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह सन 2000 में दिल्ली से अपनीपढ़ाई पूरी कर ,कार्डीआलॉजिस्ट की डिग्री हासिल कर अपने जन्म भूमि जौनपुर आए ।समाज में तेज़ी से बढ़ती बीमारीयों ख़ास कर मधुमेह हायपरटेन्शन ,हार्ट अटैक जो बीमारी जीवन शैली की बीमारी है। संयमित खानपान और जीवन शैली के परिवर्तन से व्यायाम से इन बीमारियों में महत्वपूर्ण कमी आती है,लगभग 60% इस बात को लोगों तक पहुँचाने का दृढ़ संकल्प एवं अपने लोगों के लिए समाज के लिए कुछ करने के उद्देश्य और जोश एवं एक नयी सोच एक नए विचार के साथ, आते ही जौनपुर एवं इसके सीमा से लगे जितने भी जिले है ।पहली बार 2 डि. इको एवं कलर डाप्लर ,ट्रेड्मिल ,होल्स्टर ,जो भी हृदय संबंधी सारी जांच एवं इलाज की सुविधा मुहैया कराया ।यहां के लोगों को हृदय संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए कई प्रकार के निःशुल्क कैंप लगाए ,समय – समय पर समाचार पत्र के माध्यम से लोगों को हृदय के बीमारी के प्रति जागरूक करते रहे ।और इसी क्रम में इसके अलावा विश्व हृदय दिवस मधु मेह दिवस हायपर्टेन्शन दिवस पर रैली एवं शिविर लगाये। अखंड हार्ट दरबार के नाम से एक कैंपेन चालू किया सारे शिविरों में लगभग ,जिसमें अभी तक 20000 से 25000 तक के लोगों का ब्लड प्रेशर 1500 तक के लोगों का ई. सी. जी, लगभग 2000 तक के लोगों का 2 डि. इकोकार्डईयो ग्राम। 2000 तक के लोगों का टी .एम टी, की मुफ़्त में जाँच कराया जा चुका है।डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह को हृदय रोगियों के लिए भगवान के रूप में इस समय देखा जा रहा है। डॉक्टर हरेंद्र सिंह को शिक्षा मंत्री द्वारा स्टीमी हीरो अवार्ड नेशनल कांफ्रेंस में प्रदान किया गया।
यूपी हेड अमित पाण्डेय की खबर