गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में जनपद के समस्त थानों पर तैनात जनसुनवाई अधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने जनपद के प्रत्येक थानों पर जनसुनवाई अधिकारी अगस्त माह में नियुक्त किया था 6 माह पूरे होने पर जनसुनवाई अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए अब तक 6 माह में जनसुनवाई अधिकारियों द्वारा कैसे चलाया गया उनके द्वारा जानकारियां प्राप्त किया गया और विशेष रूप से प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता है कि थानों पर तैनात पुलिस अधिकारी अपने अपने थानों पर ही जनता की समस्याओं को त्वरित गुणवत्ता युक्त निस्तारण करें जिससे फरियादी को इधर-उधर अधिकारियों के यहां चक्कर न लगाना पड़े एसएसपी ने कहा कि थानों पर जिस प्रकार की समस्या आता है फरियादी को कैसे थाने पर बैठाना है थाने पर पानी शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे जनसुनवाई अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं का समाधान त्वरित गुणवत्ता युक्त न्यायोचित न्याय देने का कार्य जनसुनवाई अधिकारी करेंगे एसएसपी ने बताया कि हर थाने पर जनसुनवाई के लिए एक दरोगा के नेतृत्व में एक महिला सिपाही और एक पुरूष सिपाही की टीम तैनात किया गया है थाने में इनके नाम, मोबाइल नंबर अंकित रहता है। ये टीम सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे केवल जनसुनवाई का काम करती है। थाने पर आए शिकायती पत्रों और अधिकारियों के यहां से आए शिकायती पत्रों का जांच कर समयबद्ध कार्रवाई करने का काम जनसुनवाई अधिकारी हर मामले का निस्तारण थाने पर करे जिससे फरियादियों को दौड़ना न पड़े।