हिमांशु यादव की रिपोर्ट
जौनपुर प्रमुख सचिव खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं आयुक्त खाद तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री योजना के लाभ भारतीयों को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल दिए जाने एक व्यक्ति वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण माह नवंबर 2023 से दिसंबर 2023 तक देती चरण जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक निशुल्क सिलेंडर रिफिल प्रदान किए जाने के प्रबंध में निर्देश दिए गए हैं जिसमें क्रियान्वयन वहां के संबंध में जिला स्तर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक जनसुनवाई कक्ष में सोमवार देर साय संपन्न हुई
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बैठक में शासन एवं आयुक्त महोदय द्वारा निर्गत उपरोक्त आदेश के प्रावधानों से समिति को विस्तार से अवगत कराया गया जनपद के नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री योजना द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वर्तमान में 39 2089 यूज जिला कनेक्शन निर्गत है जिसमें 35 0695 लाभार्थियों के बैंक खाते में आधार से लिंक है तथा अवशेष 4139 49 4 लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार लिंक करने की कार्रवाई की जा रही है निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध कराये जाने के संबंध में विभिन्न कार्रवाई की जानी है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को निशुल्क सिलेंडर विपरीत किया जाना है प्रधानमंत्री योजना के वही लाभारतीयुक्त योजना के पात्र होंगे जिनके बैंक खाते से आधार लिंक है प्रमाणीकरण होगा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत निर्गत होने वाले डीवीसी लाभार्थी को दिए गए दूसरे सिलेंडर कनेक्शन पर उक्त योजना लागू नहीं होगी प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत14.2 किग्राo के उज्जवला लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर की सुविधा अनु में होगी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 35 069 ए0 सी0 टी0 सी0 लाभार्थियों मे से 100 I69 लाभार्थी जिनका आधार प्रमाणन होना पाया गया है उन्ही लाभार्थियो को सर्व प्रथम योजना का लाभ दिया जायेगा तथा उत्त लाभाथियो के आधार प्रमाणित खातो मे ही सब्सिडी की धनराशि का अत्तरण सुनि श्रित किया जायेगा उपभोक्ता अपने स्तर से प्रचलित उपभोका दर सब्सिडी सहित के अनुसार भुकतान कर रिफिल प्राप्त करेगा जिनके o 3 से 04 दिन के उपरान्त योजना अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में मिल कंपनियों द्वारा अंतरित की जाएगी योजना अंतर्गत जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाण अभी नहीं हुआ है उनके जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे उसी क्रम में उसी क्रम में उन्हें योजना अंतर्गत अच्छा दित्य किया जाएगा इस मिल कंपनियों द्वारा शेष लाभार्थियों का अभियान चलाकर आधार प्रमाण कराया जाएगा
सूचना
सूचित किया जाता है कि जिन लाभार्थियों के बैंक खाते से उनके आधार लिक प्रभारीकरण अब तक नहीं हुआ है वह लाभार्थी तत्काल संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क स्थापित कर अपने आधार को बैंक खाते से लिंक प्रमाणित करले ताकि वे उक्त योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस रिफिल का लाभ ले सके