संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर के पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस प्रशासन के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों दशहरा दीपावली छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए समझते राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने के पहले अपराधी की जगह जनपद से बाहर या सलाखों के पीछे होनी चाहिए जिससे 2022 विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारीयो की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं ।
अतः समस्त अधिकारियों के द्वारा जनपद में सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विधि सम्मत अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद गोरखपुर में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुरूप कायम रहे जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कानून एवं शांति व्यवस्था के संदर्भ में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना प्रभारी अपने-अपने थाना अंतर्गत चुनाव में खलल डालने तथाकथित पर कड़ी नजर रखते हुए उनके ऊपर निषेधाज्ञा की कार्यवाही करें अपने-अपने थाना अंतर्गत शस्त्र जमा कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें।
अपने अपने तहसील व सर्किल में कानून व्यवस्था कायम रखते हुए कड़ी नजर रखते हुए सम्बन्धित सभी अधिकारियों के द्वारा समय रहते अपनी समस्त तैयारियॉ पूर्ण कर ले । यह भी कहा कि जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में जो अपराधी योजना बनाकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, उनके विरुद्ध प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा कड़ाई से कार्यवाही अमल में लाई जाए और अपराधियों पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, रासुका जिला बदर आदि कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में अपराधों पर अंकुश लग सके। जिलाधिकारी ने कहा कि गैंगस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। डीएम ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इस प्रकार आपसी सामंजस्य स्थापित किया जाए और छोटी से छोटी घटना में तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि प्रत्येक क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने कहा कि सर्किल अफसर व थाना प्रभारी अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाते हुए अपराधों पर नियंत्रण रखें अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में शस्त्र लाइसेंसों को जमा कराने की प्रक्रिया प्रारंभ करें जिससे अधिसूचना जारी होने से पूर्व अधिक से अधिक शस्त्र लाइसेंस थानों व दुकानों पर जमा हो सके विधानसभा 2022 की अधिसूचना चुनाव आयोग कभी भी जारी कर सकती है उसके पूर्व सभी सर्किल अधिकारी व थाना प्रभारी पहले से कारगर कदम उठाते हुये चुनाव सकुशल संपन्न कराया जा सके लापरवाही किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं की जाएगी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन सर्किल अवसर व थाना प्रभारी करें। बीट पुलिस अफसर अपने-अपने क्षेत्रों के हर व्यक्तियों के बारे में जानकारियां इकट्ठा कर अपराधी किस्म के व्यक्तियों की कुंडली खंगालते हुए थाना प्रभारी को अवगत कराएं जिससे समय आने पर उक्त व्यक्ति की आसानी से तलाश की जा सके किसी भी थाना के अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए उस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिए अगर किसी भी थाना अंतर्गत शराब निष्कर्षण व बिक्री करते हुए मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी बैठक में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी विजय किरन आनंद एसएसपी सहित समस्त थानों के थाना प्रभारी व थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।