विवेक श्रीवास्तव सुलतानपुर । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी श्री अतुल वत्स ने मंगलवार को ब्लाक प्रतापपुर कमैचा के विकास कार्यों व गोवंश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत शेषनपुरपुर के अंतर्गत संचालित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें 66 गोवंश संरक्षित पाए गए। एक नवीन शेड निर्माणाधीन है, जिसे तत्काल पूरा कर गोवंश की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीएचसी में चितवनपुर में संचालित टीकाकरण सेंटर का भी निरीक्षण किया जहां कुल 28 लोगों को ही वैक्सीन लगी है । उन्होंने एएनएम को निर्देश दिया कि मोबाइल टीमों के द्वारा घर- घर जाकर शेष व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगाई जाए तथा द्वितीय डोज वैक्सीन भी लगवाने हेतु वेटिंग लिस्ट जारी की जाए ।
ल इसके पश्चात डीएम ने ग्राम पंचायत मल्हीपुर में नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण भी किया। अधिशाषी अभियंता, सेतु निगम के द्वारा बताया गया की माह अक्टूबर 2022 में कार्य पूर्ण करने का समय दिया गया है ,समय रहते ही लक्ष्य/कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने डीएम को बताया कि एक मात्र पिलर निर्माण का कार्य शेष है, जिसे मार्च 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा ।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ सीडीओ अतुल वत्स ,खंड विकास अधिकारी पीपी कमैचा ज्ञानेंद्र मिश्र ,
जेबीडीओ अनीस अहमद ,एपीओ नवीन मिश्रा,ग्राम पंचायत सचिव रमेश यादव ,शेषनपुर प्रधान संजय कुमार सिंह ,सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) धर्मेंद्र गौतम ,ग्राम प्रधान चितवनपुर श्रीमती रीता यादव, सचिव मल्हीपुर संगम लाल पटेल सहित अन्य रहे।