कठूमर। दिनेश लेखी। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति अलवर की जिला कार्यकारिणी ने शनिवार को सहायक अभियंता विद्युत विभाग कठूमर से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
सतीश भाटी ने बताया कि कठूमर उपखंड मुख्यालय के ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय बिजली भारी मात्रा में कटौती के कारण ग्रामीण बहुत परेशान है। क्योंकि इस समय मच्छरों का भी जोर है। और आने वाले सप्ताह में बच्चों के बोर्ड की परीक्षायें शुरू हो रही हैं। हम आपको अवगत कराते हैं। कि मच्छरों के काटने से बहुत सी बीमारियां पैदा होती हैं। बीमारियों का भी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। और साथ में ही बच्चों के पेपर भी शुरू होने वाले हैं। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई में भारी नुकसान हो रहा है। इसलिए मांग की है। कि रात के समय में बिजली कटौती के कारण चोरी होने की भी संभावना बढ़ रही है। और किसान भी बहुत परेशान है। क्योंकि दिनभर खेतों में कार्यकर्ता किसान और रात के समय बिजली कटौती को समाप्त करने के लिए जिला पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंप सहायक अभियंता से मांग की है। कि रात्रि में बिजली कटौती नहीं की जाए।
इधर क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल बैरवा को ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक समय रात्रि को बिजली कटौती नहीं हो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष गौरी शंकर सैनी , रेटा पंचायत समिति सदस्य वार्ड नंबर 20 मीरा रणजीत, राहुल रेटा,बलदेव चौधरी, बलराम गुर्जर मैथना, बद्री मास्टर, बिन्ना मसारी और अन्य साथी गण उपस्थित रहे।