महराजगंज/जौनपुर महराजगंज बीआरसी स्थित सभागार में आयोजित एफएलएन प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा सुरेश पांडे ने कहा परिषदीय विद्यालय कान्वेंट स्कूलों से बेहतर साबित हो रहे हैं। भौतिक परिवेश के साथ-साथ शिक्षा का स्तर भी बेहतर हुआ है।परिषदीय विद्यालय के छात्र आईएएस पीसीएस बनकर देश की सेवा कर रहे हैं। अध्यापक प्राथमिक स्तर पर अबोध बच्चों को घर का माहौल देते हुए 2025 तक निर्धारित प्रेरण लक्ष्य को पूर्ण करें। छात्रों में उच्च स्तरीय कौशल का विकास, मौखिक भाषा विकास, ध्वनि,अक्षर,पहचान,पत्र लेखन के विकास के लक्ष्य को पूर्ण करें।अधिगम स्तर में वृद्धि हेतु पोस्टर, अवधारणा बोर्ड का प्रयोग करते हुए बच्चों को भौतिक परिवेश से जोड़कर शिक्षा प्रदान करें।
इस दौरान एसआरजी डॉक्टर कमलेश यादव,एआरपी सत्यनारायण यादव, महेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार,शिक्षक संघ अध्यक्ष उमा नाथ यादव,केशव प्रसाद सिंह,राकेश सिंह, राजेंद्र यादव,राजेश उपाध्याय, अवनीश उपाध्याय, सरफराज अहमद सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
यूपी हेड अमित पाण्डेय