डॉ. योगेंद्र पांडेय की रिपोर्ट
गोरखपुर। विधानसभा 2022 चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया विभिन्न थाना अंतर्गत है सात शातिर को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया जिससे आगामी विधानसभा 2022 चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना थानाध्यक्षों द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संतृप्ति पर एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता के कोर्ट से सात अभियुक्तों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया।
एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने बताया कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधी किस्म के व्यक्तियों के ऊपर 107 ,116 की कार्यवाही करने की प्रक्रिया जारी है जिला बदर होने वालो में प्रमुख रूप से
संजय उर्फ संजू यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी जिगिना दरधाट थाना हरपुरबुहट सुधीर यादव पुत्र हीरालाल दुबरीपुरा थाना उरुवा पू विपिन सिंह उर्फ शेरू पुत्र चुनमूनन सिंह निवासी पांडेय पार संदीप पुत्र भागवत निवासी रामपुर थाना बेलघाट आदित्य प्रताप सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी हरैया थाना झंगहा इमरान उर्फ सोनू पुत्र सैयद बदरुजमा निवासी कुराव थाना बड़हलगंज गिरीश तिवारी बद्री नारायण तिवारी कल्याणपुर बड़हलगंज
को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया। इनके अलावा और अपराधी किस्म के अभियुक्तों के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।