कठूमर। दिनेश लेखी। पंचायत समिति में कृषि विभाग के कार्यालय पर यूरिया खाद का वितरण सुबह मंगलवार को शुरू हुआ।
कृषि पर्यवेक्षक हरिदत्त शर्मा कठूमर ने बताया कि दी बाबा ग्राम सेवा सहकारी समिति कठूमर को 1000 यूरिया खाद के कट्टे प्राप्त हुए जिसमें से 500 कट्टे सोसायटी के सदस्यों के लिए वितरण किए जाएंगे और शेष पांच सौ कट्टो का वितरण आम लोगों के लिए किया जा रहा है। क्षेत्र के लोग यूरिया खाद लेने के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए जिसमें महिलाएं भी शामिल पूरे दिन सुबह से लेकर शाम तक लाइन में खड़ी रही कई बार झगड़ा होने की भी नौबत आ गई मौके पर पुलिस का जवान भी मौजूद रहा।
इधर धीरेंद्र सिंह एफपीओ कठूमर ने बताया कि नाबार्ड द्वारा कठूमर मस्टर्ड प्रोडूसर लिमिटेड के माध्यम से क्षेत्र में सदस्य बनाए जाते हैं ।सदस्य को ₹1000 शुल्क के साथ पंजीकृत किया जाता है ।उनके लिए नावा 200 कट्टे रखे गए हैं तथा शेष 340 कट्टो का वितरण किया जा रहा है। इस तरह से आधार कार्ड से दो पोस मशीनों द्वारा प्रत्येक किसान को एक कट्टा यूरिया खाद सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय पर वितरण हुआ।
पिछले काफी समय से यूरिया खाद की कमी होने से किल्लत झेल रहे किसानों को मंगलवार को कुछ राहत मिली ।
दी बाबा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड कठूमर के व्यवस्थापक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि खाद वितरण पंचायत समिति परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई सुबह से ही महिला पुलिस लाइन में खड़े होकर अपना खाद का कट्टा लेने के लिए इंतजार करते रहे पोस मशीन से धीरे वितरण चल रहा था जिसके कारण भीड़ बढ़ती गई और जिसे लाइन लगवाकर वितरण किया । साथ में कृषि पर्यवेक्षक टिकरी पंचायत में कार्यरत डिगंबर सिंह, हरिदत्त शर्मा, धीरेंद्र सिंह ,राजेंद्र शर्मा आदि ने मिलकर खाद कट्टो का वितरण करवाया।