गोरखपुर।स्थानीय कस्बे में चल रहे गणेश पूजा के पांचवे दिन रविवार को शिव चर्चा का भी कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम में भावी प्रधान प्रत्यशी रामु मोदनवाल ने पूजा अर्चना करके गणपति महराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। शिव चर्चा की शुरुआत शिंगर रागनी राज एंव सोनी सरगम ने गणेश वन्दना एंव जागी जागी हे महादेव, तथा गौरी के ललनवा, माई संकट में बानी, करील जगराता हे बाघ वाली माता अपने मधुर आवाज में किया भजन। जीसमे भक्त गण झूम उठे। एंव शाम को पंडाल में गणपति महाराज का पुष्प श्रृंगार कार्यक्रम मंत्री अजय कसौधन ने बहुत ही कुशल तरीके से श्रृंगार किया।जिसकी सुंदरता ने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बताते चले कि प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम के माध्यम से गणेश पूजा को बहुत ही सुंदर और भब्य बनाने में समिति के पदाधिकारी जी जान से लगे हुए हैं।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अमर कसौधन, साहिल बर्मा,मनीष विश्वकर्मा, शेखर राजभर, संजय, महेश, दीपक, गोविन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे।