गोरखपुर।भटहट कस्बे में चल रहे गणेश पूजा के चौथे दिन पंडाल में भजन गायक अर्जुन बाबा एंव उनकी पूरी टीम के भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम गणेश वंदना से शुरू हुई। बताते चले कि गायक अर्जुन बाबा भटहट के ही रहने वाले हैं।और एक उभरते हुए गायक हैं।इनके भजनों पर बूढ़े महिलाएं बच्चे दोनों हाथों से ताली बजाते हुए भजन के भक्तिरस में डूबे हुए थे। गायक ने सर्व प्रथम सबसे पहिले तोहरे होला पूजनीया हो गाकर सबको मोहित कर दिया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अमर कसौधन, गोविन्द मास्टर, संजय विश्वकर्मा, अजय कसौधन, शिवकुमार विश्वकर्मा,लालबचन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर भजनों का आनन्द लिया।