महराजगंज परतावल भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया की प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत की है । विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का उद्देश्य जन-जन की आकांक्षाओं को सीधा पीएम मोदी तक पहुंचाना है । ताकि वह भारत के विकसित भारत संकल्प पत्र का आधार बन सकें इस अभियान के माध्यम से आम लोगों से सुझाव एकत्रित किया जाएगा इस अभियान के तहत करोड़ों लोगों का सुझाव एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान के तहत संकल्प पत्र के लिए सुझाव पेटी और मिस्ड काल नंबर 9090902024 को लांच किया। अभियान को लेकर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने पत्रकारों से वार्ता किया। उन्होंने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले है ।और जब भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव होते हैं । तो प्रत्येक राजनीतिक पार्टी अपना-अपना घोषणा पत्र जारी करती है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र जारी करती है। और भारतीय जनता पार्टी संकल्प के साथ आगे बढ़ती है। इस संकल्प पत्र में जन-जन की भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जन-जन की भावनाओं को चाहे वो युवा हो बुजुर्ग हो ,महिला हो,गरीब हो, किसान हो,शिक्षक हो,व्यापारी हो, उद्योगपति हो, आदिवासी हो,दलित हो, छात्र हो, कर्मचारी हो ,हर एक व्यक्ति के सुझाव हम संकल्प पत्र में लेंगे, उनको समाहित करेंगे और उन सभी सुझावों के बाद भारतीय जनता पार्टी केंद्र में अपना संकल्प पत्र जारी करेगी।उन्हांने कहा कि 9090902024 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी संकल्प पत्र के लिए सुझाव दे सकेंगे।