नन्हेलाल की रिपोर्ट
भटहट : अपर निदेशक स्वास्थ्य के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ अनिल कुमार सिंह की टीम ने भटहट में एक हॉस्पिटल और एक पैथ लैब का जांच किया। जांच में हॉस्पिटल पंजकृत पाया गया। लेकिन शेष सभी व्यवस्थाएं मानकवीहीन मिली। तीन मरीज भर्ती होने के कारण हास्पिटल को सील नहीं किया । डिप्टी सीएमओ ने एक दिन की मोहलत देकर मरीजों की छूट्टी करने के साथ हास्पिटल का संचालन बंद करने का निर्देश दिया।
शुक्रवार को अपराह्न स्वास्थ्य विभाग की टीम भटहट बांसस्थान रोड पर स्थित सत्यम हास्पिटल पर पहुंची। जहांपर अनेक अनियमितताएं मिली जिसको लेकर अस्पताल संचालन को बंद करने का नोटिस दिया । साथ ही टीम भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित हो रहे हेल्थकेयर पैथ लैब्स पहूंची जहा लैब का संचालन दो महिलाएं करती मिली एवं जांच निरीक्षण में सहयोग नहीं किया । टीम जब सेन्टर को सील करना चाहा तब उससमय महिलाएं लैब से बाहर नहीं निकली पद संचालक ने ऑनलाइन आवेदन की बात बताई टीम द्वारा जांच किया जा रहा है ।