महराजगंज। परतावल ब्लाक के ग्राम पंचायत पिपरा लाला के कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा कि कोटेदार प्रत्येक माह लाभार्थियों से अंगूठा तो लगवा लेती हैं लेकिन राशन चार से पांच किलो कम देती है। उन्होंने कहा कि जो राशन मिलता है उसमें भी कम तौल किया जाता है। मूल्य से अधिक रुपये लिए जाते हैं। कोटेदार के पति उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत है और देवर एसएसबी में है। शिकायत करने पर कोटेदार अपने पति व देवर का धौंस दिखाकर झगड़ा करने पर अमादा हो जाती हैं। राशन वितरण में अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कोटेदार के चयन पर भी सवाल उठाया है। उनका कहना है कि कोटेदार का चयन मानक के विपरित किया गया है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि राशन वितरण की जांच कर विक्रेता की दुकान निलंबित किया जाए और किसी दूसरे कोटेदार को नियुक्त किया जाए।
इस दौरान अमीरून, शकुन, संगीता, वंदना, अमरावती, अंजनी, सुभाषिनी, रीता, सोनमती, मंजू, फूला, सीमा, कैलाशी आदि मौजूद रहे।