- रवि किशन बोले—किसानों की आमदनी बढ़ेगी, युवाओं को मिलेगा रोजगार
नई दिल्ली/गोरखपुर।गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रवि किशन शुक्ला ने मंगलवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत गोरखपुर में आधुनिक फूड पार्क की स्थापना की जोरदार मांग उठाई। उन्होंने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का एक प्रमुख महानगर है, जिसकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह कृषि आधारित है। लेकिन फूड प्रोसेसिंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता।
सांसद ने बताया कि पूर्वांचल की भूमि अत्यंत उपजाऊ है और यहां धान, गेहूं, दलहन, तिलहन, फल एवं सब्जियों का प्रचुर उत्पादन होता है। लेकिन इन कृषि उत्पादों को बाजार तक समय से नहीं पहुंचा पाने और प्रोसेसिंग इकाइयों की कमी के कारण अक्सर बर्बादी का सामना करना पड़ता है।
रवि किशन ने कहा कि यदि गोरखपुर में एक आधुनिक फूड पार्क स्थापित किया जाए तो न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि फूड पार्क के जरिये क्षेत्र के हजारों युवाओं को उनके अपने घर के पास ही आजीविका के साधन उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
सांसद ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस दिशा में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाए, जिससे गोरखपुर को फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में एक आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया जा सके और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को स्थायित्व व मजबूती मिले।