देवेंद्र प्रताप शर्मा की रिपोर्ट
महराजगंज। गांव के विकास के लिए परफार्मेंस ग्रांट के रूप में करोड़ों रुपये का बजट पाने वाले गांव में विकास कार्यों एवं शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए डीएम व सीडीओ मंगलवार को रामपुर चकिया पहुंचें। उन्होंने सबसे पहले स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन मरम्मत को प्राथमिकता के तौर पर कराने की नसीहत दी। डीएम ने कहा कि नाली व आरसीसी पर ज्यादा ध्यान न दें। स्कूल के भवनों को प्राथमिकता के तौर पर कराएं। इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित आरसीसी सड़क का निरीक्षण किया। जूनियर स्कूल में हो रहे भवन मरम्मत का निरीक्षण किया तथा ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण काम कराने की नसीहत दी। राजकीय हाईस्कूल में गंदगी देख डीएम ने काफी नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय कभी खुलता ही नही है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए चयनीत स्थल का निरीक्षण किया तथा सार्वजनिक स्थान वाले भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए हल्का लेखपाल व कानूनगो को निर्देशित किया। ग्राम सभा के दो एकड़ भूमि पर हुए अवैध कब्जे को तत्काल खाली कराकर उसमें स्टेडियम बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया।
इस दौरान सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, एसडीएम सदर मो. जसीम, बीडीओ मनोज श्रीवास्तव, एपीओ दिलीप कुमार, सचिव विकास सिंह, पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता सुनील कुमार यादव, एडीओ पंचायत प्रदुम्मन प्रजापति, ग्राम प्रधान अंगिरा देवी आदि मौजूद रहे।