महराजगंज योगी सेवक दीपक सिंह ने बुधवार को पनियरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा टोला बगहिया में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर माफियाओं द्वारा कब्जा करने की शिकायत की गई। इस दौरान योगी सेवक ने संबंधित विभागों के अधिकारी को फोन कर समाधान का निर्देश दिया। सुबह 11 बजे पहुंचे दीपक सिंह ने एक-एक लोगों से बात कर उनकी समस्या पूछी। उन्होंने कहा कि मुझे 319 पनियरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के सेवा के लिए ही मुख्यमंत्री जी ने भेजा है। अब पनियरा की जनता की समस्या हमारी समस्या है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या को लेकर हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत होने पर गरीबों के हित के लिए कार्य करना ही पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्रों में विकास कार्य कर रही है। जिसमें मेडिकल कालेज का निर्माण, गरीब कल्याण योजना , 5 लाख तक की आयुष्मान योजना के तहत इलाज, फ्री राशन, किसान सम्मान निधि, जन कल्याण के लिए सड़क, शिक्षा,और स्वास्थ्य कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में आज मूल्य आधारित राजनीति के कारण हमारा राष्ट्र मजबूत हुआ है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिन्दू नेता काशीनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है। आज दुनिया में भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में जाना जाता है। किसानों व युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की व्यवस्था की गई है। उज्ज्वला गैस कनेक्शन,आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज, आदि योजनाओं से आज हमारा समाज लाभान्वित हुआ है।
इब दौरान संजय जायसवाल, रवि राणा, रामकृपाल पांडेय, ओसियर यादव, राजू सिंह आदि मौजूद रहे।