गोरखपुर।विश्व हिन्दू परिषद गोरखपुर महानगर की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर में रविवार को धर्म रक्षा निधि समर्पण एवं रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा कि सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो विश्व कल्याण एवं विश्व बन्धुत्व की भावना रखता है। जिसे सुरक्षित रखने के लिए जहां समय समय पर धर्म जागरण की आवश्यकता है। वहीं धर्म जागरण के लिए समर्पण का भाव होना आवश्यक है।
मुख्य अतिथि राय ने कहा कि आज के परिवेश में लोग अपने बच्चों को कान्वेंट स्कूलों के भरोसे छोड़ देते है। ऐसी दशा में बच्चे केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित रह जाते है। ऐसे में उन्हें अपने इतिहास व धर्म की व्यवस्थित जानकारी नहीं हो पाती। ऐसे युवाओं को अपने सनातन के इतिहास व धर्म की जानकारी के लिए धर्म जागरण जरूरी है। वह तभी संभव हो सकेगा जब सबके मन के समर्पण का भाव हो। कहा कि किसी भी देश के युवा ही उस देश के भविष्य होते है। लिहाजा युवाओं में समर्पण का भाव जगाना होगा। युवाओं को प्रेरित करते हुए प्रभु श्रीराम का अनुसरण करने आवाह्न किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान श्री राम के विग्रह के सामने दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रांत सह मंती सगुण श्रीवास्तव ने एवं अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह ने किया आचार्य पद्धति शीतल जी एवं आभार ज्ञापन विश्व प्रताप सिंह द्वारा किया गयाकार्यक्रम के पश्चात भगवान श्री राम दरबार की भव्य आरती सभी श्रद्धालु एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा की गई।