गोरखपुर।मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत उनवल में एक पी गुप्ता इंटर कालेज के प्रांगण में आईपीएस एस पी साउथ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस पी साउथ ने कहा महिलाएं प्राचीन काल से ही हर कार्य शिक्षा,समाज सेवा,विज्ञान, गणित, राष्ट्र सेवा में आगे रही है इनका सम्मान करना तथा इनको सम्मान देना पुरुषों का नैतिक दायित्व है जहां इन्हें सम्मान,आदर मिलता है वहां ईश्वर का बाश होता है आज सरकार स्त्री सम्मान तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है महिलाएं मर्यादा में रहकर देश व राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अपना आपेक्षित सहयोग करें ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस पी क्राईम इन्दू प्रभा सिंह ने कहा कि महिलाओं की सहायता के लिए प्रत्येक थाने पर दो महिला शक्ति दीदी की नियुक्ति शासन ने की है 1930,112,1090, पर महिलाएं संपर्क कर अपने समस्याएं बतावें पांच मिनट में महिला पुलिस आप के सहायता में पहुंच जाएगी तथा आप लोग अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर न करें ।
सी ओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय ने कहा कि लफंगों, मनचलों के दिन लद गए यदि उन्होंने अभद्रता की तो अगला चौराहा पार नहीं कर पायेंगे पुलिस लफंगों से कड़ाई से पेश आयेगी तथा उनकी नस्लें अभद्रता नहीं करेगी पुलिस उनको औकात में लाने में सक्षम है।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा बुकें देकर विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार गुप्ता ने स्वागत किया तथा संचालन महा विद्यालय के प्राचार्य डा प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने किया सहित इत्यादि छात्र -छात्राएं मौजूद रहे ।