सुलतानपुर से विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट। हलियापुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में खड़ंजा उखाड़कर सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध करने का मामला प्रकाश में आया है। दबंगों की इस मनमानी से गांव में तनाव की स्थिति है। जिला पंचायत सदस्य नरेशचंद्र उपाध्याय ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है। कहा है कि यदि प्रशासन समय रहते अवरुद्ध हुए मार्ग नहीं खुलवाता है, तो बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है।हलियापुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी सदस्य जिला पंचायत नरेशचंद्र उपाध्याय ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को सौंपे पत्र में आम रास्ता अवरुद्ध होने की शिकायत की है। कहा है कि गांव के कुछ लोगों ने दबंगई के बल पर ग्राम प्रधान द्वारा लगवाए गए खड़ंजे को उखाड़ दिया। इसके बाद सार्वजनिक रास्ते की भूमि की जुताई कर दिया है, जबकि यह रास्ता कई वर्षों से आवागमन के लिए प्रयोग में लाया जा रहा था। सदस्य जिला पंचायत द्वारा इसका विरोध किया गया तो विपक्षी मारपीट पर उतारू हो गए। सदस्य जिला पंचायत ने जिलाधिकारी से सार्वजनिक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।