सरायहरखु रेलवे- अंडरपास जनता के लिए बन चुका है अभिशाप
डॉ प्रभात विक्रम सिंह
सरायहरखू/जौनपुर
रेलवे सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना रेलवे अंडरपास आज पूरे हिंदुस्तान की जनता के लिए एक अभिशाप बन कर के सामने आकर खड़ा हो गया है जहां सरकार इस रेलवे अंडरपास को जनता की भलाई के लिए बनवा रही थी वही बनने के बाद बारिश के दिनों में अंडरपास पानी से लबालब भरा रहता है और आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित रहती है जिससे स्थानीय जनता को बारिश के दिनों में भयानक परेशानियों का सामना करना पड़ता है अनायास ही जनता को अपने पैसे और समय की बर्बादी करते हुए दूसरे संपर्क मार्गो से होकर के अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है इसी परेशानियों की तरह जिला जौनपुर के बक्सा थाना अंतर्गत सराय हरखू रेलवे स्टेशन से महज 1 किलोमीटर दूर जंगीपुर रेलवे अंडर पास संख्या 20:00 पर बारिश के दिनों में जलभराव रहता है इससे निजात पाने के लिए पिछले चार-पांच वर्षों से क्षेत्र की जनता डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में लगातार रेलवे विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर के इस समस्या से निजात पाने के लिए गुजारिश करती रही है परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई कोई कार्यवाही नहीं हुई आज पुणे 9 अगस्त 2022 को डॉ प्रभा विक्रम सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में क्षेत्र की जनता ने सराय हरखू रेलवे स्टेशन पर आकर के स्टेशन मास्टर के माध्यम से नेवले मंत्री को ज्ञापन सौंपा और उनसे स्थाई समाधान हेतु गुजारिश की साथ ही जनता ने इस बात के लिए आगाह भी किया है यदि आने वाले 1 सप्ताह के अंदर स्थाई समाधान का प्रयास नहीं किया गया कुछ क्षेत्र की जनता लामबंद होकर के स्टेशन का घेराव करने के लिए मजबूर होगी उक्त कार्यक्रम में डॉ प्रभा विक्रम सिंह के अतिरिक्त संतोष सिंह बबलू गुप्ता मनोज बिंद प्रद्युम्न यादव सादिक अली सत्यम मिश्रा विजय मिश्रा कल्लू यादव निर्भय सिंह किट्टू सिंह पंकज सिंह समेत तमाम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद