कठूमर।दिनेश लेखी। जिला परिषद की प्रथम बैठक रविवार को जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर की अध्यक्षता में जिला परिषद में संपन्न हुई।
जिला परिषद के वार्ड नंबर 35 से जिला पार्षद नीलम जगदीश सोनी ने बताया कि गोविन्दगढ़ क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए उन्होंने कहा कि गोविंदगढ़ क्षेत्र में कृषि उपज की सिंचाई करने हेतु बिजली विभाग द्वारा रात में सप्लाई दी जाती है। जो काफी ठंड का समय है। किसान परेशान है। इस समस्या को देखते हुए उन्होंने दिन में सप्लाई देने की मांग रखी।
गोविंदगढ़ की समस्याओं को उन्होंने बताया नलों में सप्लाई घरों में पीने के लिए पानी समय पर नहीं आता है। जो कि दो तीन दिन में एक दिन पानी आता है। और उसका भी आने का कोई समय निश्चित नहीं है। कभी भी रात में दिन में आ सकता है। जिसकी वजह से गोविंदगढ़ कस्बे के लोग परेशान हैं।
इधर लाइट भी बहुत कम आती है। कस्बे में दो-तीन घंटे लाइट नहीं आती है। रात को तो बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।तथा सड़क की समस्या को देखते हुए सड़क व्यवस्था बहुत खराब है। नाले बंद पडे हुए हैं। जिसका पानी सड़क पर आता है। लोगों को आने जाने के लिए परेशानी रहती है। इधर गोविंदगढ़ से रामगढ़ और अलवर के बीच सड़क बहुत ही खराब पड़ी हुई है। जिससे आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इन सभी समस्याओं को पुरजोर तरीके से मिटिंग में रखी।