हिमांशु यादव की रिपोर्ट
जौनपुर धनतेरस दीपावली के दृष्टिगत बाजार में खरीदारी हेतु भीड़ का दबाव अधिक बढ़ जाता है जिसमें हवागवन बाधित होने लगता है वह जाम की स्थिति पैदा हो जाती इसके बचाव हेतु निम्नलिखित मार्गों पर दिनांक 10 नवंबर 23 को दोपहर 12:00 से चार पहिया कमर्शियल वाहन तीन पहिया ऑटो का रिक्शा को जनहित में निर्णय लेकर प्रतिबंधित किया जाता है।
प्रतिबंधित रूट
1 जेसीस से ऑरेंज की तरफ जाने वाले वाहन
2 पॉलिटेक्निक चौराहा से ओलनगंज की तरफ जाने
.3 मछली शहर पड़ाव से किशन कॉपी की तरफ जाने वाले 4 बदलापुर पढ़ाओ करियर से ओरणगंज के तरफ जाने वाले
5 नखास तिराहा सद्भावना से उलालागंज के तरफ जाने वाले
6 . सूत्र सुतरती तिराहा से कोतवाली की तरफ जाने वाली
7 चांद मेडिकल किराए से कोतवाली की तरफ जाने वाली
8 अशोक टॉकीज तिराहा सद्भावना से 400 की तरफ जाने वाले
वैकल्पिक पार्किंग स्थल
1 बदलापुर पड़ाव वी मार्ट के सामने सेंटर पार्किंग
2 सद्भावना पुल किला के पीछे रोड के किनारे
3. अशोक टॉकीज के आगे किला की तरफ जाने वाली रोड पर किला साइड में
नोट. भंडारी तू सरती अटाला किला अशोक टॉकीज सद्भावना पुल जोगियापुर का रास्ता पूर्व की भांति चलेगा