कठूमर। दिनेश लेखी। उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा के नेतृत्व में कस्बा के लक्ष्मी मैरिज गार्डन में कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर किया विरोध।
विधायक निजी सचिव वीरू बैरवा ने बताया कि अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह में उमड़ा जनसैलाब।विधायक बाबूलाल बैरवा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा 4 साल बाद सेना में से रिटायर होने वाले युवा कहां जाएंगे। सेना में 4 साल के लिए भर्ती। ऐसा कहीं भी नहीं, सरकार को इस योजना को वापस लेना होगा और पहले की तरह ही युवाओं को सेना में भर्ती करना होगा। कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कस्बा में विशाल रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अग्निपथ कानून को वापस लेने के लिए कठूमर पंचायत समिति सदस्य पिंकू शर्मा और अनुसूचित वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन सौंपा । इस दौरान पर्यवेक्षक सीएल यादव, निजी सचिव वीरु बैरवा,जगराम वैध, पिंकू शर्मा,टिटपुरी सरपंच हरवीर चौधरी, हरदयाल अवस्थी, नंदकिशोर मीणा, प्रहलाद जाटव, आदित्येन्द्र कुमार, हीरालाल सैनी, घनश्याम शर्मा, शिब्बो गुर्जर, कैलाश चंद मीणा, पुष्पा चौधरी, संतोष कैरव, केदार शर्मा, प्रशांत शर्मा, रामचरण शर्मा, विश्राम मीणा, राजकुमार जैन, संजय गुर्जर, सुकेश गुर्जर, मानसिंह मीणा, बृजेश चौधरी, सरजन मीणा, समय सिंह चौधरी, अरविंद अवस्थी, हरिओम गुर्जर, संतोष शर्मा, रामकिशोर मीणा, देवी सिंह, नंदलाल चौधरी, नथोली मीणा, चेतराम कवि, दिनेश जाटव, अशोक सैनी, अमरसिंह, बनैसिंह चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, तोताराम गुर्जर, हरिश्चंद्र मीणा, पूरण जाटव सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।