ब्यूरो चीफ जौनपुर एड० अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्ट
जौनपुर न्यूज – विधानसभा का चुनाव प्रचार पूरे चरम पर पहुंच गया है। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत पक्की करने के लिए मतदाताओं के घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है। लेकिन आज शाम चुनाव प्रचार के दरम्यान बड़ी मस्जिद चौराहे का माहौल अचानक गर्म हो गया। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थको ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। हलांकि पुलिस के बड़े अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।
दर असल सदर सीट पर कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक नदीम जावेद आज नगर के कई मोहल्लों में भारी समर्थको के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे। लेकिन जब नदीम जावेद का लश्कर बड़ी मस्जिद चौराहे के पास पहुंचा तो वहां पर मौजूद पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी के तीन वाहनो को चेक किया उस पर लगे झण्डे को मानक के विपरित बताते हुए अपने कब्जे में ले लिया। बस इसी बात को लेकर नदीम जावेद और उनके समर्थको में आक्रोश व्याप्त हो गया। सभी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बीच चौराहे पर नारेबाजी और प्रर्दशन से आसपास का इलाका अचानक चुनावी गर्मी के साथ और गर्म हो गया। मौके की नाजकत को भापते हुए पुलिस के आला अफसरों ने हस्तक्षेप करके मामले को शांत कराया।