- देवरिया में तेलिया अफगान गांव का नाम बदला अब तेलिया शुक्ला होगा नाम
गोरखपुर/चौरी चौरा। चौरी चौरा विधायक सरवन निषाद ने मंगलवार को प्रेस नोट जारी करके बताया की चौरी चौरा विधानसभा के नगर पंचायत मुंडेरा बाजार का नाम बदलकर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चौरी चौरा कर दिया गया है जिसके लिए गृह मंत्रालय और प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया विधायक ने कहा कि चौरी चौरा की धरती क्रांतिकारी धरती है ऐसे में नगर पंचायत मुंडेरा बाजार का नाम बदलकर चौरी चौरा होने से यहां के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगा। विधायक ने कहा कि गृह मंत्रालय किसी भी स्थान का नाम बदलने के लिए रेल मंत्रालय डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग की सहमति देने के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र देता है। जिसकी सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हो गया है।विधायक ने गृह मंत्रालय का विशेष आभार व्यक्त किया है।
वही आप को बता दे देवरिया में तेलिया अफगान गांव का नाम बदला गृह मंत्रालय से यूपी सरकार को एनओसी मिली यूपी सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय की मंजूरी देवरिया में तेलिया अफगान गांव का नाम बदला तेलिया अफगान का नाम तेलिया शुक्ला होगा गोरखपुर में मुंडेरा बाजार का नाम बदल कर चौरी-चौरा किया गया !!