अमन मिश्रा की रिपोर्ट
गोरखपुर। कम्पोजिट विद्यालय भटहट पर जाने वाले रास्ते में लगा गन्दगी का अम्बार। बताते चले जहाँ एक तरफ साफ सफाई का डंका पीटा जा रहा हैं। तो वही दूसरी तरफ कम्पोजिट विद्यालय का रास्ता गन्दगी से पटा हुआ है।रास्ते मे दुर्गध से बच्चे एंव अध्यापिकाओं का चलना दुश्वार हो रहा हैं।इस भीषण गर्मी बच्चे परेशान तो है ही लेकिन उससे ज्यादा इस गन्दगी से उठने वाली दुर्गंध से परेशान हैं।