देवेंद्र प्रताप शर्मा की रिपोर्ट
महराजगंज साइबर अपराध की रोकथाम के उद्देश्य को लेकर जनपद के सभी थाने में साइबर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। थाने में आने वाली शिकायतों पर हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मी शिकायत पर तत्काल जांच की प्रक्रिया शुरू करते हुए कार्रवाई करेगे। इसी क्रम में रविवार को श्यामदेउरवा थाने में साइबर हेल्प डेस्क का उद्घाटन सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने किया उक्त हेल्प डेस्क पर एक सब इंस्पेक्टर उनके सहयोग में दो आरक्षी तथा एक महिला आरक्षी की नियुक्ति की गई है। जो साइबर अपराधों के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे। जागरूकता के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान द्वारा बताया कि एटीएम में एक समय में एक ही व्यक्ति जाकर बैंकिंग करें यदि कोई दूसरा प्रवेश करता है तो वह अनाधिकृत व्यक्ति है उसे तत्काल बाहर करें नहीं तो आपकी गोपनीयता भंग हो जाएगी। वह आपके गोपनीय कोड तथा अन्य डिटेल जानकर आपके खाते का गलत उपयोग कर लेगा। साइबर हेल्प लाइन पर नंबर 1930 पर भी साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। किसी अज्ञात कॉल करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई ओटीपी अथवा बैंकिंग से संबंधित अन्य जानकारी न दें।हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मी थाने में आए पीड़ित व फरियादियों को जागरूक करते हुए क्षेत्र में भ्रमण कर बैंक एटीएम तथा भीड़भाड़ वाली अन्य जगहों पर जाकर साइबर अपराधों से होने वाले घटनाओं से बचने के लिए अभियान चलाकर लोगों को करेंगे जागरूक।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता, अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिस चौहान, कास्टेबल अनूप यादव, प्रभात पांडेय,आदि मौजूद रहे।